सारण : आलू के खेत से युवती का शव बरामद, 4 मार्च को होने वाली थी शादी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छपरा, 22 फरवरी। सारण जिले के भेल्दी थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक युवती का शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के रज्जूपुर टोला गांव के शोमनाथ सिंह की पुत्री जूली कुमारी बुधवार की रात से घर से निकली थी।रात में उसके घर पर नहीं लौटने पर परिजन परिजन गुरूवार की सुबह तक खोजबीन करते रहे मगर कुछ भी पता नहीं चला। गुरुवार को दोपहर में गांव की एक महिला चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई तो एक लड़की का शव आलू मक्के के खेत में देख चिल्लाने लगी। ग्रामीण के साथ-साथ परिजन भी पहुंच गए और शव को जूली कुमारी के रूप में पहचान हुई। परिजनों ने इसकी सूचना भेल्दी पुलिस को दी।

जूली कुमारी का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां मिन्ता देवी पिता शोमनाथ सिंह,बहन रचना भाई हिमांशु पीयूष दहाड़ मारकर रो रहा था। बताते चलें कि जूली की शादी 4 मार्च को होने वाली थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है। छात्रा के साथ हत्यारों द्वारा रेप करने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वैसे पुलिस विभिन्न विन्दु पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायगा कि छात्रा के साथ रेप की गई है या नहीं?

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि थाना क्षेत्र के रज्जुपुर टोला गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने आलू के खेत में एक युवती का शव देखकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त गांव निवासी सोमनाथ सिंह की पुत्री जुली कुमारी के रूप में की।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]