अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के पूरे हुए साढ़े पांच माह, कोई सुधि लेनेवाला नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रोसड़ा 24 फरवरी। रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों का शहर के टावर चौक परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 165 दिन यानि साढ़े पांच माह पूरे हो चुके है। लेकिन सत्ता-शासन द्वारा लगातार इसकी अनदेखी की जा रही है। जिला गठन के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की हठधर्मिता को लेकर लोगों द्वारा जरह-तरह के सवाल उठाये जाने लगे हैं। इसके बावजूद भी सत्ता-शासन के प्रतिनिधियों ने आज तक धरना स्थल तक पहुंचना वाजिब नहीं समझा है। झूठा या सच्चा आश्वासन देना तो दूर की बातें हैं।

अधिवक्ता सह युवा-जुझारु नेता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए मत्स्यजीवी सहयोग समिति संघ के मंत्री अमरदीप सहनी ने कहा कि रोसड़ा क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला बनाने की मांग पिछले तीन दशक से की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसके साथ ही सत्ता के इर्द-गिर्द रहनेवाले प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा भी लगातार क्षेत्र के विकास की उपेक्षा और अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों में असंतोष की भावना बलवती होती जा रही है।

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए नेतृत्वकर्ता मिश्रा विश्व बारूद ने कहा कि जिला की मांग को लेकर धरनार्थियों की सुधि लेने न तो सरकार और न ही क्षेत्र का प्रतिनिधिव करनेवाले कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन के कोई वरीय अधिकारी ही पहुंचे। सत्ता-शासन के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाय कम होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है बिहार में प्रजातांत्रिक व्यवस्था लुंज-पुंज स्थिति में है।

इसके अलावे धरना पर बैठे धरनार्थियों ने भी अनुमंडल क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर राज्य सरकार से हर हाल में रोसड़ा को जिला बनाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर से कहा कि जब तक रोसड़ा को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं होती, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनार्थियों ने स्थानीय विधायक से सदन में इस मांग को उठाये जाने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है। धरना-प्रदर्शन में शिरकत करनेवाले प्रमुख लोगों में दीपक कुमार मल्लिक, अविनाश वर्णवाल, अर्जुन सिंह, सन्नी कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, मो. जावेद, खन्ना राम, दिलीप दास आदि प्रमुख हैं।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]