फासीवादी निजाम प्रगतिवादी संस्कृति को करना चाहती है नष्ट : धीरेन्द्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा (30 दिसंबर)। माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मौजूदा दौर में संविधान-लोकतंत्र की रक्षा करना सबसे बड़ी देशभक्ति है। फासीवादी निजाम देश को 100 साल पहले के राजा-प्रजा के दौर में ले जाना चाहता है और प्रगतिवादी सारे सांस्कृतिक विकास को नष्ट करना चाहता है। श्री झा माले मिथिला-कोशी जोन स्तरीय जिला कार्यालय में अध्ययन शिविर को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि फासीवादी निजाम के खिलाफ संघर्ष में वामपंथ की अग्रिम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पाखंड और साम्प्रदायिकता देश को कमजोर कर रहा है और मेहनतकश आवाम की दावेदारी छीनी जा रही है। समाज को अक्षत, भभूत और कलश में फंसाया जा रहा है।

शिविर में दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के जिला के नेतृत्वकारी साथी भाग ले रहे है। जिसकी अध्यक्षता दरभंगा जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार, मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, सुपौल जिला सचिव जय नारायण यादव ने किया।

इस मौके पर राज्य शिक्षा सेल के सदस्य आर.के. सहनी ने भी वर्ग संचालन किया। शिविर में शनिचरी देवी, वंदना सिंह, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, साधना शर्मा, उपेंद्र राय, फूल देवी, रंजित राम, उमेश प्रसाद साह, अशोक पासवान,, प्रो. कल्याण भारती, हरी पासवान, पप्पू पासवान, सत्यनारायण मुखिया, भूषण सिंह, मो. इमरान, सज्जन सदाय, ललन कुमार, नंदलाल ठाकुर, योगेंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह, महाकांत यादव, पलटू मंडल,संतोष यादव, संजीव ठाकुर, अवधेश सिंह, श्याम पंडित, मयंक कुमार यादव, शौकत अली, विश्वनाथ पासवान, रामविलास मंडल, लालबहादुर सदा, ललित पासवान, अमर राम, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद जमालुद्दीन, गंगा प्रसाद पासवान, धर्मेश यादव, प्रिंस राज आदि उपस्थित थे।


Leave a Comment

[democracy id="1"]