समस्तीपुर, 22 फरवरी। गन्ना की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि से किसानों को बड़ा लाभ होगा। ये बातें समस्तीपुर जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह ने कही। उन्होने कहा- केंद्र सरकार और पीएम का फोकस किसान रहे हैं। सरकार की सोच शुरू से किसानों की आय दोगुनी करने की रही है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि गन्ना के उचित और लाभकारी मूल्य में 10.25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बढोत्तरी किसानों के हित में है। किसानों का रुपया चीनी मिल मालिकों के पास बकाया होता था किन्तु आज 99.95 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है।
अमर प्रताप सिंह ने कहा- सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है। आज किसानों को गेहूं के लागत खर्च से 102 प्रतिशत किसानों को लाभ हो रहा है। जौ और चना में 60 फीसदी, मसूर दाल में 86, सरसो तेल में 90 और कुसुम में 52 प्रतिशत का लाभ किसानों को हो रहा है।
श्री सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी के 9 संकल्पों की चर्चा की और कहा कि नौ संकल्पों से किसानों को बड़ा लाभ होगा। जल संरक्षण, डिजिटल भुगतान, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, घरेलू पर्यटन, जैविक खेती, मिलेट्स, स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से वंचित किसानों को मदद होगी।