फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा; 147 सिम कार्ड और 64 स्लॉट का सिम बाक्स बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 10 मार्च। बिहार के अंदर फर्जी तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था। इंटरनेशनल कॉल को लोकल बनाकर लोगों की बात कराई जा रही थी। बड़े स्तर पर केंद्र सरकार और टेलीकॉम कंपनियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा था। चोरी छिपे यह गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा था जिस पर कारवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने हाजीपुर, सीवान और गोपालगंज से संचालित की जा रही पैरलल टेलीफोन एक्सचेज का खुलासा करते हुए एक साइबर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बरामद किया।

इस बाबत अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान आर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि राज्य में आर्थिक एवं साईबर अपराधों के उन्मूलन, संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी है एवं इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होने बताया कि 7 मार्च 2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिहार के गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर (वैशाली) में साईबर अपराधियों द्वारा सीमबाक्स डिवाईस का प्रयोग कर ईन्टरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में रूपानन्तरण कर साईबर अपराध किया जा रहा है। यह एक गंभीर अपराध है। इस अपराध के माध्यम से साईबर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर टैरिफ, राजस्व की चोरी एवं साईबर अपराध की जा रही है जिससे देश की टेलीकॉम कम्पनियों बीएसएनएल इत्यादि को भारी राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही साईबर अपराध एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों के लिये एक पैरलल अवैध टेलिकॉम व्यवस्था तैयार की गई है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक आर्थिक, अपराध इकाई पटना के नेतृत्व में गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर (वैशाली) में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। टीम के द्वारा इस संगठित साइबर आपराधिक गिरोह के एक सदस्य अनिल कुमार पिता स्व रामप्रीत शर्मा साकिन विदेशी टोला थाना धावे जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया तथा गिरोह के द्वारा संचालित गोपालगंज सिवान तथा हाजीपुर में स्थित ठिकानों से सीम बॉक्स, सीम कार्ड, लैपटॉप, राउटर एवं विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस आदि बरामद किया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक छापामारी की जा रही है। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]