अररिया, 28 जनवरी। फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के नाम पर सोशल मीडिया में फेक अकाउंट बनाया गया है, जिसकी शिकायत उन्होंने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर की है। विधायक ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बताया कि 26 जनवरी को उनके प्रतिनिधि अविनाश कन्नोजिया अंशु ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाए जाने और लोगों को जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट भेजे जाने की जानकारी दी। जिसे जांच में सही पाया कि नाम से सोशल मीडिया में फेक अकाउंट बनाया गया है। उन्होंने आवेदन में एसएचओ से फेक अकाउंट बनाने वाले फ्रॉड का शिनाख्त कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया है, जिसे उनके द्वारा नहीं बनाया गया है। यह फेक अकाउंट गलत मंशा से बनाया गया है। जिसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाय।
विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि वे लगातार सामाजिक कार्यों और विकास कार्यों को लेकर विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। विकास के नित्य नए आयामों को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर उन्हें अंदेशा है कि गलत मकसद से उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों के इशारे पर किसी फ्रॉड के द्वारा फ्रॉडिजम के लिए इस तरह के करतूत को करवाया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी फर्जी अकाउंट उनके नाम से बना लेने की जानकारी को साझा कर चुके हैं। बावजूद इसके साइबर फ्रॉड के द्वारा उनके चाहने वालों को इस अकाउंट से जुड़ने के लिए मैसेज किया जा रहा है, हो गलत है। उन्होंने पुलिस से गलत अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।