पटना, 22 मार्च। बिहार में विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच अब ईडी करेगा। सूत्रों के अनुसार ईओयू यानी आर्थिक अपराध ईकाई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला ईडी को सौंप दिया है। ईडी अब फिर से केस दर्ज करेगी।
खबर मिली है कि बिहार में विश्वास मत के दौरान कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए ईओयू को को अवैध धन के बड़े स्तर पर लेन-देन के प्रमाण मिले हैं। ईओयू ने धन का लालच देकर सरकार को अव्यवस्थित करने, विधायक के अपहरण और मतदान के लिए लालच के भी प्रमाण मिले हैं। इसके बाद बिहार के कुछ राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है खासकर एक बिशेष पार्टी की टेंशन बढ़ती हुई दिख रही है।
ईओयू को लेनदेन के प्रमाण मिलने के बाद खुद आर्थिक अपराध ईकाई ने इस मामले की ईडी से जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद अब इस पूरे मामले को ईडी ने अपने हाथ में ले लिया है। अब बिहार में विश्वास मत के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच ईडी नए ढंग से करेंगी। इससे बिहार की राजनीति में खलबली मची हुई है।