कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर के पटना स्थित ठिकानों पर ईडी के छापे • नकदी, मोबाइलें, लैपटॉप और बड़ी संख्या में कागजात बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(Bihar Express Desk)

पटना (5 जनवरी)। पटना में गुरुवार शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। बोरिंग रोड स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में बरती गई धांधली मामले में ईडी ने छापेमारी की। पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुमित कुमार के पटना स्थित तीन ठिकानों एक्जीबिशन रोड, डाक बंगला चौराहा और फेजर रोड में मौजूद एक दुकान और दो फ्लैटों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईडी ने सुमित के भाई सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है।

एक्जीबिशन रोड स्थित फ्लैट सौरभ का बताया जा रहा है, जहां से बड़ी संख्या में कागजात, नगदी, मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान जब्त किया है। फिलहाल इनकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने सौरभ को कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद कोर्ट ने सौरभ को 12 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ईडी जल्द ही सौरभ को रिमांड पर लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी । ऐसा माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कई अहम बातों का एजेंसी खुलासा करेगी। जानकारी के अनुसार भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकार सह जिला भूमि अधिकारी के बैंक खातों से 31.93 करोड़ के 13 फर्जी लेनदेन किये गये थे । सुमित कुमार ने पत्नी के नाम पर बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया जो उनकी आय के स्रोत से कही अधिक पाया गया है।


 

Leave a Comment

[democracy id="1"]