DMCH के डॉक्टरों की शराब पार्टी मामले में एक्शन; बेंता सहायक थाना में डाक्टर सलीम के खिलाफ मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (Bihar Express News) : दरभंगा में डाक्टरों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल मामले में लहेरियासराय थाना में एक और मामला दर्ज कराया गया है। खबर मिली है कि सदर एसडीपीओ अमित कुमार के द्वारा थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो भेज कर मामले की तहकीकात करवाने का निर्देश दिया गया था। एसडीपीओ के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमित कुमार को वीडियो उपलब्ध कराते हुए शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में भेजा। अमित कुमार ने रेस्टोरेंट के रूम में जाकर तहकीकात की, तो जिस तरह का वीडियो वायरल हो रहा था, वहां उसी तरह के रूम का दीवाल, छत, सोफा और बेड लगा पाया गया। तत्पश्चात रूम का वीडियोग्राफी कराया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो कब का है, इसकी भी तहकीकात की जा रही है। वायरल वीडियो का अवलोकन उच्चाधिकारियों के द्वारा भी की जा रही है। वहीं वीडियो को लैब में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले से भी पूछताछ की जाएगी। यदि शराब पार्टी चल रहा था, तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। वीडियो बनाने के कई दिन बाद वायरल करने के पीछे उनकी क्या मंशा थी? इसकी भी तहकीकात की जाएगी! हालांकि रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने बताया कि वेंकट हाल की बुकिंग डाक्टर सलीम ने करवाया था। वेंकट हॉल बुकिंग के दौरान उन्होंने प्रबंधन को बताया था कि यहां बाहर से आने वाले कुछ डाक्टर रूम में ठहरेंगे।

बता दें कि 2 दिन पूर्व डाक्टरों के द्वारा शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें शहर के कई नामचीन डाक्टर शामिल थे। वहीं डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 से 3 बोतल ब्रांडेड कंपनी की विदेशी शराब भी बरामद की गई थी, जिसको लेकर बेंता सहायक थाना में डाक्टर सलीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। डाक्टर सलीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]