भागलपुर, 24 फरवरी । माघी पूर्णिमा को लेकर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भागलपुर सहित आसपास के कई जिलों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। बरारी सीढ़ी घाट, सखीचंद्र घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट, माणिक सरकार घाट, कहलगांव का बटेश्वर घाट और सुल्तानगंज का अजगैबीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु अपने साथ भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को अपना बेटा मानते हुए गंगा स्नान कराने पहुंची।
दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि माघी की पूर्णिमा में स्नान करने से काफी संतुष्टि मिलती है और फल भी प्राप्त होता है। इसलिए माघी पूर्णिमा में हम लोग गंगा स्नान करने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि सनातन संस्कृति में माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। आज के दिन गंगा स्नान करने से साधकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है। उधर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा को लेकर बिहार और झारखंड के शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई ।
माघी पूर्णिमा के महत्व के बारे में अजगैबीनाथ के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सारे पापों का नाश होता है। बाबा भोलेनाथ के तिलकोत्सव का महत्व होने पर कांवरिया अजगैबीनाथ उत्तर वाहनी गंगा से जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाकर महाशिवरात्रि में शिव और पार्वती विवाह करते हैं। इसलिए बिहार और झारखंड के शिव भक्त अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते है। आज पूरा अजगैबीनाथ धाम बोल बम, हर हर महादेव के नारों से गुंजयमान हो गया।
इसी तरह किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों में माघी पूर्णिमा को लेकर भव्य मेले का आयोजन शनिवार को किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल और बंगाल से भी हजारों की तादाद में आये लोगों की यहां भीड़ उमड़ पड़ी है। पोठिया, ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन, बहादुरगंज, दिघलबैंक और किशनगंज प्रखंड के विभिन्न नदी के घाटों में दर्जनों भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इन मेलों में मुख्य रूप से कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी घाट और पोठिया की फाला पंचायत के बारघरिया, टेढ़ागाछ के बेनुगढ़ और दिघलबैंक के कद्दूभिट्ठा की मेला सबसे खास है।
मेले में कई तरह के दुकानें सजी है। पड़ोसी देश नेपाल और बंगाल से भी सैकड़ों की तादाद में लोग इन मेला में आते है। भक्त मेले का लुत्फ उठाने के साथ-साथ नदी घाटों में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना भी करते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। इन मेले के स्थानों से लेकर चौक चौराहों तक चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, जो लगातार असामाजिक तत्वों और उत्पाद फैलाने वालों पर नजर रख रही है। विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।