DARBHANGA : बाकरगंज गायत्री मंदिर के निकटराधे कृष्ण मंदिर में साफ-सफाई अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा, 17 जनवरी 2024। देश भर मे हर मंदिर की साफ सफाई का जो अभियान चल रहा है उसी के तहत बाकरगंज गायत्री मंदिर के निकट स्थित राधे कृष्ण मंदिर में बुधवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। अभियान में शामिल रामभक्तों ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को जो अयोध्या में प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है उसी के निमित्त भाजपा के कार्यकर्ता मन्दिर मन्दिर जाकर सफाई करके उस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रमेश प्रसाद ने कहा कि हम लोग बड़े भाग्यशाली है कि हमारे जीवन काल में अयोध्या में पुनः प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होकर उसका प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है जिसको हम अपनी आंखों से देख पा रहे हैं। वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री राकेश कुमार स्वर्णकार ने कहा की अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर बनने वाला या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जो होने वाली है यह उन लोगों को समर्पित है। जो इस प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आंदोलन में अपनी कई पीढियां को खो चुके हैं तथा राम मंदिर उन सभी साधु संतों और उन सभी भक्तों को समर्पित है जो प्रभु श्री राम के मंदिर को स्थापित करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिए हैं। हमें 22 जनवरी को हर घर में दीप जलाकर दीपावली अवश्य मानना चाहिए साथ-साथ एक दीप उन पीढ़ियों के नाम का भी जलाना चाहिए जो श्री प्रभु श्री रामजी के मंदिर के आंदोलन के संघर्ष में अपने जीवन का बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुए थे।

भाजपा के जिला महामंत्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम का मंदिर लोगों के आस्था एवं भावनाओं का प्रतीक का प्रतीक है और हम सब भक्तों को प्रभु श्री राम से प्रेरणा लेकर सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। वही मंदिर के पुजारी बिट्टू कुमार मिश्रा ने कहा कि यह जो मंदिर की साफ सफाई का अभियान है बहुत सकारात्मक और नेक कार्य हैं जिससे प्रभावित होकर आम लोग भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।

इस मौके पर उपस्थित थे

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश प्रसाद, भाजपा के जिला महामंत्री अंकुर गुप्ता, विवेकानंद पासवान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री राकेश कुमार स्वर्णकार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री अभिषेक कुमार रमण, लहरिया सराय नगर के मंत्री प्रदीप कुमार मंडल, वार्ड 47 के पार्षद आशुतोष कुमार, संतोष सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री दीपक पंजियार, आदर्श कुमार समेत अच्छी खासी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


Leave a Comment

[democracy id="1"]