रोसड़ा। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों से भी सरोकार रखनी चाहिए तभी उनका चातुर्दिक विकास संभव है। इससे उनमें आत्म विश्वास बढ़ता है। उक्त बातें यूआर कॉलेज रोसड़ा के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. शिवशंकर प्रसाद सिंह ने डीएमपी होली मिशन स्कूल रोसड़ा के 19वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कही। यूआर कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक डॉ. गौरीशंकर प्रसाद सिंह ने विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां छात्र-छात्राओं को कैरियर बनाने में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को पढ़ाई का अभिन्न अंग बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शंभू शरण सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नप रोसड़ा की सभापति मीरा सिंह, वार्ड पार्षद श्यामबाबू सिंह, प्रो. शकील अहमद, भाजपा नेता अमर प्रताप सिंह ‘ललन’ आदि ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बल देते हुए छात्र-छात्राओं के अनुशासित और मर्यादित रहने पर बल दिया। वार्षिकोत्सव समारोह को हीरा प्रसाद सिंह, राकेश कुमार रंजन, कुमार प्रशांत आदि ने भी संबोधित किया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश कुमार मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन विनय कुमार सिंह ने किया।
राम विवाह की भव्य झांकी को मिली खूब प्रसिद्धि
कार्यक्रम में एकसे बढ़कर एक देशभक्ति गीत, लोक संस्कृति पर आधारित गीत, रिकॉर्डिंग डांस, भाव नृत्य, प्रहसन आदि की प्रस्तुति पर तालियां बजती रही और श्रोता झुमते रहे। नंदनी, भव्या एवं शिखा द्वारा निकाली गयी राम विवाह की भव्य एवं आकर्षक झांकी को खूब सराहना मिली। इसके अलावे कार्यक्रम में रिद्धि रानी, रानू के अलावे रिद्धि सिंह, शिवम, ऋषभ, मनीष के साथ-साथ अन्य स्कूली बच्चों प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी प्रमुखता से चर्चा हो रही है।