लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवार घोषित किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नयी दिल्ली 02 अप्रैल। कांग्रेस ने बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नामों का चयन किया है।

उन्होंने बताया पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं उसमें बिहार के किशनगंज से मो. जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से एनएम पल्लम राजू, राजामुंदरी से जी रुद्र राजू, बपाटला सु जे डी सलीम, कुरनूल से पीजी रामपुल्लयी यादव, ओडिशा के बारगढ़ (एसटी) से संजय भोई, सुंदरगढ़ (एसटी) से जनार्दन देहुरी, बलांगीर से मनोज मिश्रा कालाहांडी से श्रीमती द्रौपदी मांझी, नवरंगपुर (एसटी) से भुजबल माझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बहरामपुर से रश्मि रंजन पटनायक, कोरापुट (एसटी) से सप्तगिरि शंकर उल्का तथा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से डॉ मनीष तमांग के नाम शामिल हैं। (वाती)

Leave a Comment

[democracy id="1"]