नियोजित शिक्षकों की दो बार ऑफलाइन भी होगी सक्षमता परीक्षा; शिक्षक किसी के बहकावे में नहीं आयें : शिक्षा मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

  • पुराने नियोजित शिक्षकों की परेशानियों पर मुख्यमंत्री का निर्णय

  • पहले की तरह तीन बार ऑनलाइन होगी परीक्षा

  • शिक्षक किसी के बहकावे में नहीं आयें : शिक्षा मंत्री

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 19 तक बढी

पटना। राज्यकर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों की दो बार ऑफलाइन सक्षमता परीक्षा होगी। जबकि, पहले की तरह तीन बार ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा होगी। यानी, ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिला दें, तो सक्षमता परीक्षा पांच बार होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुराने नियोजित शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुए दो बार ऑफलाइन (लिखित) सक्षमता परीक्षा भी आयोजित करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया गुरुवार को बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने हेतु सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना है। अभी तक इस हेतु तीन ऑनलाइन परीक्षा का प्रावधान है। शिक्षकों की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ ऑफलाइन (लिखित) परीक्षा हो, अन्यथा पुराने शिक्षकों को कठिनाई होगी। मुख्यमंत्री ने इनकी परेशानी को देखते हुए दो बार ऑफलाइन (लिखित) सक्षमता परीक्षा भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी बहकावे में नहीं आयें। कुछ लोग अपना हित साधने के लिए उन्हें उकसा सकते हैं। सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी । हाल के दिनों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है तथा सुदूर इलाके के विद्यालय भी पूरे समय तक चलते हैं। इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बिहार वासियों का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 19 फरवरी तक बढ़ा दी है। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 फरवरी तक थी। गौरतलब हो कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के प्रावधानों के तहत राज्यकर्मी बनने के लिए साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा पास करना जरूरी है। सक्षमता परीक्षा के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकृत किया जा चुका है। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा के प्रावधान किये गये थे। इसके परीक्षा फॉर्म एक फरवरी से ही ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। नियोजित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही उसमें तीन विकल्प मांगे जाने के विरोध में हैं। इसे लेकर नियोजित शिक्षकों ने 13 फरवरी को यहां गर्दनीबाग में प्रदर्शन भी किया था। 16 फरवरी को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक यहां गर्दनीबाग में एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।

तीसरे चरण में होगी 86,474 अध्यापकों की नियुक्ति

सरकारी स्कूलों में तीसरे चरण में 86,474 अध्यापकों की नियुक्ति होगी । शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण के लिए 86,474 अध्यापकों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में यह अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को औपचारिक तौर पर भेज दी जायेगी। अध्यापकों के 86,474 पदों में 1ली से 5वीं कक्षा के अध्यापकों के 28,026 पद, 6ठी से 8वीं कक्षा के अध्यापकों के 19,057 पद, 9वीं से 10वीं कक्षा के अध्यापकों के 17,018 पद तथा 11वीं से 12वीं कक्षा के अध्यापकों के 22,373 पद शामिल हैं। आपको याद दिला दूं कि पहले एवं दूसरे चरण की तरह ही तीसरे चरण में भी अध्यापकों की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होनी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]