दानापुर स्टेशन से बैरिया बस स्टैण्ड के लिए बस परिचालन प्रारंभ; यात्रियों को सुलभ, सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है श्री बालाजी ट्रेवल्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 14 अप्रैल। दानापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद से पटना के बस स्टैण्ड (बैरिया) तक जाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ती है। इस दौरान यात्रियों को ऑटो या टोटो ही ठोस विकल्प के रूप में नजर आता है। लेकिन इस मिथक को तोड़ते हुए पटना के प्रसिद्ध परिवहन व्यवसायी सत्यपक्राश उर्फ चंदन सहयोगी ने दानापुर रेलवे स्टेशन से रिग बस सेवा की शुरूआत की है।

आज रविवार को दानापुर स्टेशन के समीप से ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बालाजी ट्रेवल्स द्वारा संचालित इस रिंग बस सेवा का शुभारंभ करते हुए व्यवस्थापक को रेल यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखने के लिए आभार जताते हुए शुभकामनाएं दी। नारियल फोड़कर बस सेवा का उद्घाटन करते हुए उन्होने कहा कि यात्रियों को सुलभ, सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी निर्वहन के लिए व्वस्थापक सत्यप्रकाश उर्फ चंदन सहयोगी की सोंच सराहणीय व अनुकरणीय है।

मौके पर उपस्थित बस सेवा के प्रबंधक चंदन सहयोगी ने आम यात्रियों को सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इसके लिए सभी स्तर पर कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। हम यात्रियों के उम्मीद और भरोसे पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]