भागलपुर, 17 जनवरी। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मोबाइल चोर को चोरी करते हुए रेल यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इतना ही नहीं ट्रेन चलती रही और झपट्टामार खिड़की से लटकता रहा।
एक महिला फोन से बातें कर रही थी। तभी एक झपट्टा मार चोर ने उसका मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों ने झपट्टामार चोर को पकड़ लिया और ट्रेन चलती रही। यह नजारा ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। फिलहाल वीडियो काफी वायरल हो चुका है।
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि ट्रेन की बॉगी से वह चोर कुछ देर तक खिड़की के बाहर लटके हुए है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।