Begusarai : ‘असंगठित श्रमिकों के जीवन में उजाला लाने का संकल्प’; भारतीय मजदूर संघ का 26वां प्रांतीय अधिवेशन शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बेगूसराय, 25 फरवरी। श्रम क्षेत्र में बीएमएस का योगदान अतुलनीय है। यह संगठन न केवल समस्याओं की तरफ सोचता है, बल्कि समाधान के भी उपायों को ढूंढता है। एल-20 में बीएमएस ने ’सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा’ विषय को प्रमुखता से उठाया, जिसे जी-20 में शामिल सभी देशों ने स्वीकारा और अपनी सहभागिता दी। ये बातें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रण ने कही।

शनिवार ने जी.डी. कॉलेज के प्रांगण में भारतीय मजदूर संघ के दो दिवसीय 26 वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने कहा कि निचले पायदान पर खड़े असंगठित श्रमिकों के जीवन में ’सवेरा’ लाने की चुनौती बीएमएस के सामने है और हमें विश्वास है कि हम सफल होंगे। वहीं, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार मजदूरों के हितों को लेकर चिंतनशील है। अटल पेंशन योजना, जन धन योजना जैसी योजनाओं को क्रियान्वित कर केंद्र की सरकार ने श्रमिकों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रवादी संगठन ने स्थापना काल से ही श्रमिकों की चिंता की है। आज यह संगठन पहले पायदान पर है।

इसके पूर्व भारत माता की जय, देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम, वन्दे मातरम आदि नारों के बीच दीप प्रज्वलित एवं भारत माता, भगवान विश्वकर्मा एवं संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि कर प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी संज्ञा नहीं, सर्वनाम हैं। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की। मजदूर आंदोलन की गंदगी को बीएमएस ने साफ किया, इसलिए आज यह नम्बर वन पर है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजदूर संगठन जरूरी है और बीएमएस मजदूरों के हित के लिए कृतसंकल्पित है।

इस अवसर पर गंगा समग्र के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू बाबू, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला, पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद सिन्हा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपा भराली डेका, जी.डी. कॉलेज के प्राचार्य राभ अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने की, जबकि संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री रामकुमार महर्षि ने किया। अधिवेशन में  प्रांतीय उपाध्यक्ष बलिराम पांडेय, राकेश कुमार चौधरी, प्रांतीय मंत्री अशोक कुमार, मुरारी प्रसाद, रामबाबू सिंह, वित्त सचिव मनीष कुमार, कार्यालय मंत्री अनंत कुमार शांडिल्य, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा, रत्नेश कुमार, शम्भू चौबे आदि लोग उपस्थित थे।

फेसबुक पर न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]