भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय में शिद्दत से याद किये गए बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 14 अप्रैल। भारतीय संविधान के जनक, चिंतक, समाज सुधारक भारत रत्न भीमराव आम्बेडकर ने जो भारत के लिए त्याग और समर्पण किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारत को जो संविधान दिया,  इस संविधान की देन है कि हम आज आजादी से पूरी स्वतंत्रता से अपने विचार और हर तरह की आजादी है। रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने उक्त बातें कही।

डा. अंबेडकर से जुड़े एक संस्मरण को सुनाते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि-  ‘‘एक बार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुसूचित जाति महासंघ से जुड़े कुछ दलित नेताओं के एक समूह ने उनसे पूछा कि उन्होंने एक ब्राह्मण दत्तोपंत ठेंगड़ी को महासंघ का महासचिव क्यों नियुक्त किया है। यह सुनकर बाबा साहेब ने कहाः “जिस दिन तुममें से कोई ठेंगड़ी से बड़ा दलित बन जाएगा, मैं तुम्हें महासंघ का महासचिव बना दूंगा।“ ये शब्द दत्तोपंत ठेंगड़ी पर उनके विश्वास को दर्शाते हैं, जिन्होंने विशेष रूप से 1952 से 1956 तक उनके साथ मिलकर काम किया था।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय गर्दनीबाग रोड नं.-1 में अखिल भारतीय कन्स्ट्रसन मजदूर महासंघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश उर्फ चंदन सहयोगी ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारतीय चिंतक, समाज सुधारक एवं भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आम्बेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ एक सफल पत्रकार एवं प्रभावी सम्पादक भी थे। अखबारों के माध्यम से समाज में उन्नती होंगी, इसपर उन्हें विश्वास था। वह आन्दोलन में अखबार को बेहद महत्वपूर्ण मानते थे। उन्होंने शोषित एवं दलित समाज में जागृति लाने के लिए कई पत्र एवं पांच पत्रिकाओं का प्रकाशन एवं सम्पादन किया। इनसे उनके दलित आंदोलन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण मदद मिली। उनकी जयंती 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनायी जाती है।

इसके अलावे मौके पर मौजूद भारतीय मजदूर संघ के पटना जिला संयोजक अजय कुमार, पटना जिला प्रभारी राम निरंजन सिंह, महानगर ऑटो चालक संघ, पटना के महामंत्री राजेश चौधरी, कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री रत्नेश कुमार, पी-3 के अध्यक्ष अनिल कुमार, पी-3 के सर्किल सिक्रेटी रामानुज कुमार के अलावे सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरज कुमार सिंह, संजय कुमार आदि ने भी बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शिद्दत से याद किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]