हाजीपुर (वैशाली) 23 जनवरी। अयोध्या के राम जन्मभूमि में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही वैशाली जिले के विभिन्न हनुमान व रामजानकी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को देखने को मिली। जहां जय श्री राम के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद व फुल चढकर भगवान की आरती की।
जगह-जगह रामचरित मानस का पाठ कर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखकर स्वागत गान गए। जगह-जगह पर अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण भी देखा जा रहा था। जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा के साथ आरती मंगल संपन्न कराया। जय श्रीराम के नारों के साथ वैशाली जिले का सुल्तानपुर ग्राम पंचायत गूंजायमान हो उठा। इस अवसर पर हवन पाठ, रामायण पाठ के साथ ही सह-भोज का भी आयोजन किया गया। जहां अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। इस दसम्यान सुल्तानपुर पंचायत स्थित गोपाल चौक बजरंगबली मंदिर परिसर में राम भक्त युवाओं द्वारा कीर्तन गाया गया।
इसके अलावे पकाहि टोला स्थित भगवती मंदिर को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया-संवारा गया। इसी पंचायत में मिडिल स्कूल के पास स्थित काली मंदिर को भी आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया एवं शाम में पंचायत के लोगों द्वारा सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। आयोजन की सफलता को लेकर हरेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, वेद प्रकाश सिंह, धीरेंद्रनाथ सिंह, गब्बर सिंह, बिरजू ठाकुर, नंदकुमार ठाकुर के अलावे दर्जनों ग्रामीण सजग और तत्पड़ दिखे।