पटना। राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सख्त व्यवस्था होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। उसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तर पर होगी। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। हर परीक्षा केंद्र पर संपूर्ण परीक्षा संचालन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट वाच, मैग्नेटिक वाच एवं इलेक्ट्रॉनिक वाच पर प्रतिबंध होगा।
• परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक प्रवेश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 13, 04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 6,26,431 छात्राएं एवं 6,77,921 छात्र हैं। पटना जिले में 78 परीक्षा केंद्रों पर 77,012 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 36,524 छात्राएं एवं 40,488 छात्र होंगे। परीक्षार्थियों को पहली पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अर्थात पूर्वाह्न 9.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अर्थात अपराह्न दो बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1.30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। उसके बाद विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
• मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट वाच, मैग्नेटिक व इलेक्ट्रॉनिक वाच पर प्रतिबंध
परीक्षार्थियों की तलाशी दो स्तर पर होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की तलाशी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जायेगा। दूसरे स्तर की तलाशी परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने के पहले वीक्षक द्वारा ली जायेगी। तलाशी के बाद हर वीक्षक को यह घोषणा पत्र देना होगा कि उनके हिस्से के 25 परीक्षार्थियों की तलाशी में किसी प्रकार चिट-पूर्जा या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं पाया गया है। इसके लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायें। पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिये। वीक्षक परीक्षा कक्ष में परीक्षा संबंधी कागजातों के अलावा अन्य कोई कागजात और मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे। परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं अन्य कर्मियों द्वारा ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट वाच, मैग्नेटिक वाच एवं इलेक्ट्रॉनिक वाच का प्रयोग नहीं किया जाना है।
• परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि परीक्षा समिति के निर्देश के अनुरूप परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा समिति द्वारा यूनिक आईडी दिया गया है। सभी विषयों में प्रश्नपत्र के 10 सेट होंगे। परीक्षा समिति द्वारा नोडल पदाधिकारियों, जिला जिला पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों का व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया है। सभी नोडल पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा चेक लिस्ट के आधार पर निगरानी रखेंगे।