बिक्रमगंज : भूमि विवाद की आड़ में जातीय संघर्ष की सुलग रही चिंगारी, प्रशासन मौन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Bihar Express Desk (28 दिसंबर 2023)बिहार के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सूर्यपुरा थाना अंतर्गत कैलानी गांव में भूमि विवाद की आड़ में 2 जातियों के बीच संघर्ष की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है और स्थानीय प्रसाशन हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है। पीड़ित पक्ष बिक्रमगंज के तेज तर्रार आईएस एसडीएम अनिल बसाक से मिल आवेदन देकर गुहार लगया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा अंचल क्षेत्र के कैलानी मौजा में खाता 142, खेसरा 581, 709, 628, 709/1114, 709/1121 रकबा करीब 15 एकड़, अनावाद सर्वसाधारण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ले उपजे हुए विवाद में 2 जातियों के बीच गोलबंदी जारी है। मौका देख एक जाति के लोग के द्वारा सामुहिक रूप से दूसरे जाति को कृषि कार्य हेतु गांव के बधार में कृषि उपकरण व यंत्र को ले जाने की रोक लगाने को जून माह से पुनरावृत्ति जारी है।

पीड़ित पक्ष द्वारा किए गए लिखित शिकायत पर संतोष जनक कार्रवाई नही होने से जातीय संघर्ष की भीतर-भीतर आग की चिंगारी सुलग रही है। स्थानीय एक पक्ष के ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को दिए गए शिकायतों की बात करें तो 15 जून 2023 को कैलानी निवासी बीर बहादुर सिंह ने खेत मे धान का बिचड़ा डालने पर रोक लगाने की शिकायत सूर्यपुरा थाना में किया था। 17 जून 2023 को पुनः बीर बहादुर सहित 26 लोगों के हस्ताक्षरित आवेदन सूर्यपुरा थाना में दी गयी थी। जिसमें खाता संख्या-19, खेसरा-582, रकबा-1.57 एकड़ के कुछ भाग में धान बिचड़ा डालने पर बल पूर्वक रोक लगाने का उल्लेख किया गया है।

25 अगस्त 2023 को लोक शिकायत निवारण केन्द्र बिक्रमगंज से खाता संख्या-425, रकबा 15 एकड़, अनावाद सर्वसाधारण भूमि को अंचल अमीन से मापी कराते हुए नियमानुसार बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन लो० शि० नि० केन्द्र को समर्पित करने का निर्देश जारी का अनुपालन नहीं। 9 नवम्बर 2023 को अपर समाहर्ता (लो० शि० नि०) सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने भी इससे मिलता जुलता आदेश पारित किया है।

20 दिसम्बर 23 को गौतम नारायण सिंह ने खेत में लगे धान फसल को काटने से रोक लगाने एवं अन्य आरोप लगाते हुए सूर्यपुरा थाना में दिया आवेदन। उक्त शिकायत पर जांच करने पहुंचे सीओ अनिल कुमार प्रसाद एवं थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी, उक्त विवाद को सुलझाने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज ने 4 अमीनो को प्रतिनियुक्ति की गई थीं। जिसमें 2 अमीन अनुपस्थित रहे। जिसमें 2 खेसरा की भूमि मापी कराई जा चुकी है। गौतम नारायण सिंह ने एसडीओ विक्रमगंज को इस सम्बंध में आवेदन दे कार्रवाई को ले गुहार लगाई है। समय रहते पुलिस-प्रशासन उचित कार्रवाई करने में विलंब करती है तो भविष्य में जातिय संघर्ष होने से इंकार नहीं किया जा सकता।


Leave a Comment

[democracy id="1"]