Online Desk (22 March) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिजनों को नज़रबंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दमन से कांति नहीं रुकेगी। आप नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा पूरी गुंडागर्दी हो रही है। अरविंद केजरीवाल के परिजनों को नज़रबंद किया गया है। घर वालों को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोका जा रहा है। आईटीओ पर पहुँचते ही पुलिस जबरन उठाकर ले जा रही है। यहाँ पूरी तानाशाही है। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए तानाशाही हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग जहां भी होंगे वहीं प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है। कभी भी दमन करने से कांति नहीं रुकी है। दमन करने से एक-एक गली मोहल्ले से केजरीवाल पैदा होगा।
आप नेता ने कहा कि केंद्र सरकार गुंडागर्दी करके हमें कुचलने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आईटीओ के पास भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा आसपास भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है।
केजरीवाल जेल से चलायेंगे सरकारः आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे और वह जेल से ही दिल्ली सरकार चलायेंगे। आप नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कथित शराब घोटाले में श्री केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ़्तारी पर कहा कि श्री केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे, यह बिलकुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल जेल से सरकार चलायेंगे। श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “ईडी की ओर से की गयी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को निरस्त करने के लिये हमने आज रात में त्वरित सुनवाई के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हमें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट इस पर तुरंत सुनवाई पूरी करेगा।” आप ने कहा है कि श्री केजरीवाल मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “भगत सिंह ने देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फाँसी कुबूल की। अरविंद केजरीवाल ने भी तानाशाह मोदी से देश को मुक्ति दिलाने के लिये सिर पर कफ़न बांधा है। देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं।” आप ने एक के बाद एक एक्स पर किये पोस्ट में कहा है, “तानाशाह मोदी की अघोषित इमरजेंसी ! हमारा हौसला नहीं तोड़ पाओगे। “