पटना (10 मार्च)। पटना के अटलपथ पर हादसा थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है और लोग अपनी जान गवा रहे है। रविवार को एक तेज रफ्तार इनडिवर कार दुघर्टनाग्रस्त हो कर पलट गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। खबर मिली है कि रविवार की देर रात पटना के पाटलीपुत्र थाना अन्तर्गत अटल पथ पर एक कार पलट गयी जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दीघा इलाके से एक तेज रफ्तार इंडिवर कार आर ब्लॉक की ओर जा रही कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी थी। कार जैसे ही पाटलीपुत्र फ्लाईओवर के समीप पहुंची कि आचानक एक व्यक्ति पैदल रोड पार करने लगा। कार चालक ने उसको बचाने के चक्कर मे अपना संतुलन खो दिया और इस दरम्यान कार सड़क के किनारे बने रेंलिग को तकरीबन 10 मीटर तक ध्वस्त करते हुए फ्लाईओवर के पीलर से टकराकर पलट गयी। कार पलटने से वहां जोर का धमाका हुआ जिससे कार के परखच्चे उड गये। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार मे फंसे लोगो की मदद में जुट गये। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर BR01FD5050 है।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम, शास्त्रीनगर, पाटलीपुत्र और श्रीकृष्णापुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव एवं निरोधात्मक कार्य में जुट गई। र्दुघटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि कार सवार एक व्यक्ति के कमर मे लोहे घुस जाने से उसकी मौत तत्क्षण हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें आनन-फानन में समीप के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक पटना के बिल्डर मनोज सिंह का पुत्र बताया गया है जो राजीव नगर रोड नंबर 9 के रहने वाले हैं।