Bihar Express Desk वायु सेना का एक अपाचे हेलिकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, हालाकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह अपाचे हेलिकॉप्टर बुधवार को संचालन संबंधी नियमित उडान पर था कि तकनीकी कारणों से इसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्र में अचानक उतरने के दौरान यह क्षतिग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकट के एयर बेस ले जाया गया है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वायु सेना अभी अपना सबसे बड़ा अभ्यास गगन शक्ति चला रही है और इसमें वायु सेना के हजारों वायु यौद्धा तथा छोटे बड़े प्लेटफार्म हिस्सा ले रहे हैं। (वार्ता)