दरभंगा में पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा गांधी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दरभंगा। अखिल भारतीय मिथिला संघ, दरभंगा की ओर से राज मैदान परिसर स्थित महात्मा गांधी के शहादत दिवस पुण्यतिथि के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी मोहनदास करमचंद गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष रामनाथ पंजियार ने किया। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बापू से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने बिना बंदूक लाठी के ही अंग्रेजों को यहां से निकाल दिया। वे हर समय स्वरोजगार निर्मित वस्तु का उपयोग करने को कहते थे।

महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए पवन कुमार चौधरी ने कहा बापू के सिद्धांतों पर हम लोगों को चलना चाहिए। वे सभी वर्गों को एक साथ रखते थे और गरीब गुरवो के लिए ही नहीं सभी वर्गों के लिए मसीहा थे। संघ प्रवक्ता रौशन कुमार झा ने कहा गांधी एक विचार थे जो सभी के दिलो में रहते हैं। हम के श्रमिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के. दत्ता ने कहा गांधी अहिंसा के पुजारी थे, वे हंसते-हंसते यहां से अंग्रेजों को खदेड़ दिए और वर्षों की गुलामी से देश को आजाद किया। कार्यक्रम में देवनाथ झा, दीपक कुमार झा, कुणाल पांडे, महेश ठाकुर, बालजीत झा, राजीव कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, गणेश मंडल, विजय कुमार, हीरा गुप्ता, संदीप कुमार, राजू कुमार सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

वकीलों ने महात्मा गांधी और माखनलाल चतुर्वेदी को किया याद

दरभंगा बार एसोसिएशन भवन, दरभंगा में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने महात्मा गांधी और हिन्दी साहित्य के राष्ट्रवादी कवि माखनलाल चतुर्वेदी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अधिवक्ता रमणजी चौधरी एवं नर्मदेश्वरनाथ कुमर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि आज हीं के दिन 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या गोली मारकर कर दी थी। गांधी जी के बलिदान की याद में देश मे 30 जनवरी को शहिद दिवस मनाया जाता है। वे विश्व में शांति और अहिंसा के प्रणेता के रुप में जाने जाते हैं। वहीं पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के काव्यों में राष्ट्रप्रेम, त्याग और वलिदान की धारा प्रवाहित हो रही है। इन्होंने असहयोग आन्दोलन, झंडा सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा, भारत छोड़ो आन्दोलन में अपनी सहभागिता देकर राष्ट्र प्रेम की अनूठी मिशाल कायम की जो आज भी जनमानस में साहित्यिक धरोहर है।

मौके पर एपीपी चमकलाल पंडित, हिरानंद मिश्र, कुमार उत्तम, मनोज कुमार,अनीता आनंद, रामशंकर चौधरी, संजीव कुमार, सनोज कुमार, कमला कांत झा, मुरारीलाल केवट, अनिल कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार चौधरी, अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा, न्याय अतिथि सह आरटीआई कार्यकर्ता प्रेमनाथ सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने गांधी जी और पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के तैल चित्रों पर श्रद्धासुमन निवेदित किया।

दरभंगा में शहीद दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन,अपर समाहर्त्ता आपदा सलीम अख्तर,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र सहित तमाम पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]