रोसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे से कई बाइकों को भी किया गया जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार एक्सप्रेस डेस्क, 17 जनवरी 2024

रोसड़ा (समस्तीपुर) में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर सीओ अम्बपाली यादव, रोसड़ा नप के ईओ नेशात आलम एवं थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार के नेतृत्व में शहर में कई घंटों तक अभियान चलाया गया। इस दौरान एसएच 55 के दोनों किनारे तथा नप के नाले पर अवैध रूप से चल रहे दुकानों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया साथ ही मुख्य सड़क पर खड़े कई बाइक को भी प्रशासनिक टीम द्वारा जब्त किया गया।

इसके अलावे अवैध रूप से चल रहे वैसे दुकान जो प्रचार-प्रसार के बावजूद भी सरकारी भूमि से अपनी दुकान नहीं हटायी गयी तथा सड़क के किनारे भवन निर्माण में काम आने वाली सामग्री जैसे ईट, बालू, छड़ एवं प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गये बोर्ड, होर्डिंग आदि को ट्रेक्टर के साथ चल रहे नप के मजदूरों द्वारा हटाया गया।

अतिक्रमण-मुक्ति अभियान शहर के टावर चौक से प्रारंभ हुआ जो नंद चौक, भिरहा रोड, पुरानी अस्पताल, महावीर चौक, ब्लौक रोड से अनुमंडल की ओर जानेवाली मोड़ तक चलाया गया। दुबारा अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। वहीं पुलिस बल के साथ पहधिकरियों व कर्मियों की टोली और उसके पीछे-पीछे ट्रेक्टर को देख शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई व्यवसाइयों को अपना-अपना सामान हटाने का प्रयास करने लगे लेकिन नप द्वारा एक सप्ताह पूर्व प्रचार-प्रसार करने के बावजूद नहीं हटाए गए। सामग्रियों को जब्त कर नप के हवाले कर दिया गया।


Leave a Comment

[democracy id="1"]