■ नये साल के पहले दिन भी खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Bihar Express Desk (31 दिसंबर)। बिहार में नये साल के पहले दिन एक जनवरी को सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। उस दिन से सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति एवं कक्षाओं से संबंधित पंजी संधारित करेंगे।

इससे संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को दिये गये हैं। निर्देश के साथ शिक्षकों दैनिक उपस्थिति एवं कक्षाओं से संबंधित पंजी संधारित करने वाली पंजी के फॉर्मेट भी भेजे गये हैं।

फॉर्मेट के अनुरूप ही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति एवं कक्षाओं से संबंधित पंजी मुद्रित करायी जायेगी। पंजी में विद्यालय में पदस्थापित हर शिक्षक के नाम के सामने उनके द्वारा ली जाने वाली 1ली से लेकर 8वीं तक की कक्षा संचालन की 9.30 से 3.30 बजे तक की अवधि का घंटीवार उल्लेख होगा।

9वीं से 12वीं तक की विशेष कक्षा तथा 3री से 8वीं तक की मिशन दक्ष की ली जाने वाली कक्षाओं का भी उल्लेख होगा। इस बात का भी उल्लेख होगा कि कुल मिला कर हर शिक्षक द्वारा कितनी कक्षाएं ली गयीं। उसके बाद हर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के कॉलम होंगे।


Leave a Comment

[democracy id="1"]