जाले (दरभंगा) 30 दिसंबर। प्रखंड भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को जन समस्याओं से संबंधित चिर लंबित मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इनकी मांगो में अंचल के सभी दलित-महादलित भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन देने, वंचित सभी वृद्धा-विधवा-विकलांग को सामाजिक सुरक्षा योजना से तीन हजार रूप पेंशन देने, खाद्यान्न योजना से वंचित परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिए जाने, प्रखंड के बसंत गांव में अनुसूचित जाति के श्मशान की घेराबंदी कर सुरक्षित की जाने, नल-जल योजना की जांच कर सुचारू ढंग से नल-जल योजना चालू करने आदि शामिल हैं।
धरना-प्रदर्शन स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों पर निरंतर संघर्ष कर रही है। संघर्ष के जरिए किसान-मजदूर को संगठित कर रही है। राजनीतिक मुद्दे के साथ ही सामाजिक मुद्दे पर जुझारू तरीके से संघर्ष हुए है। पार्टी ने अपराधियों के विरुद्ध व पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल भूमि पर्चा रोजगार आवास भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूरे जिले में संघर्ष चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आय दोगुनी करने बेरोजगारों को रोजगार देने महंगाई भ्रष्टाचार पर रोक लगाने पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन तेज करते हुए वामपंथी धर्मनिरपेक्ष तथा जनतांत्रिक शक्तियों के एकता को मजबूत करते हुए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने भाजपा सरकार के सांप्रदायिक विरोधी नीतियों एवं संविधान के हिफाजत के लिए जनसमूह को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि बसंत के गरीब अनुसूचित जाति के निजी श्मशान घाट से उनको बेदखल करने के लिए कोशिश की गई, दलितों को अपमानित किया गया। 15 दिसंबर को थाना में आवेदन देने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं होना बहुत ही चिंता की बात है।
सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत ने कहा कि काम नहीं मिलने के चलते आज भी मजदूरों का पलायन हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना कई वर्षों से बंद है। लाचार गरीबों को मिलने वाले अनाज बंद कर दिया गया है। सभा को जिला कमेटी सदस्य अंचल सचिव नथुनी कुमार झा, विश्वनाथ लाल दास, रामप्रताप कहार, मुनींद्र राम, जयराम, ब्रह्मपुर सरपंच सुबोध मांझी आदि ने संबोधित किया।