दरभंगा (22 दिसंबर)। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय स्थित सदर एसडीओ कोठी के सामने दिन-दहाड़े एक मकान में खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरों ने 25 लाख रुपए से अधिक के सोने के जेवरात सहित 70 हजार रुपए करेंसी नोट की चोरी कर ली। ज्ञात हो सदर एसडीओ कोठी के सामने भीड़-भाड़ वाले मोहल्ले में कुछ दूरी पर ही सदर एसडीपीओ का आवास भी है।
बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी मनोज कुमार, शिक्षक पत्नी नंदनी कुमारी और उनके एकमात्र पुत्र सुबह 10रू00 बजे घर से बैंक और स्कूल चले गए थे। जब 3रू00 बजे के बाद उनका पुत्र घर वापस आया, तो घर में आलमीरा खुला देख मामला समझ गया और तुरंत अपने माता-पिता को घटना की सूचना दी। चोर घर के पीछे वाले खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर घर में घुसा। चोर ने रूम के अंदर रखे आलमीरा के चाभी से आलमारी खोल लिया और उसमें रखे सामानों को जमीन पर फेंक कर सोने के जेवर निकाल कर फरार हो गया।
मनोज कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी ने बताया कि आलमारी के लॉकर से चार सोने का चेन, सोने के कान का 25 जोड़ा टॉप्स और झुमका, सोने का 10 अंगूठी, सोने का दो जोड़ा बाला, चांदी का 10 सिक्का, वहीं नंदनी की मां का एक सोने का चेन, झुमका और एक सोने का लॉकेट सहित 70 हजार रुपए के करेंसी नोट की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस बैंक कर्मचारी के घर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पूर्व भी घरों में चोरी की घटना हुई थी। जहां-जहां चोरी की घटना घटी थी चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में घुसता था और चोरी कर फरार हो जाता था। बैंक कर्मी के घर जो गुरुवार को चोरी हुई है, उसी अंदाज में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। शहर में दर्जनों घरों में चोरी की घटना हुई है, लेकिन अब तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है।
थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। थाना के पुलिस पदाधिकारी को तहकीकात करने के लिए भेजा गया है। हालांकि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।