स्कूल-कॉलेजों के इंस्पेक्शन को मुख्यालय से निकल रहे 38 ऑफिसर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पटना, 10 मार्च। राज्य में स्कूल-कॉलेजों के इंस्पेक्शन को राज्य मुख्यालय के 38 ऑफिसर जिला स्तर पर तैनात किये गये हैं। ये सभी 11 मार्च से 16 मार्च के बीच इंस्पेक्शन पर रहेंगे। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा एवं बिहार शिक्षा सेवा के ऑफिसर शामिल हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को सुपौल, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी को मधुबनी, शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को सारण, उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को गया, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को नवादा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र को भागलपुर, शोध-प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर. को गोपालगंज, अपर सचिव संजय कुमार को औरंगाबाद, बीएसटीबीपीसीएल के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को बांका, निदेशक (प्रशासन) सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को जहानाबाद, जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को पूर्वी चंपारण, अपर सचिव सुनील कुमार को सिवान, उप सचिव शाहजहां को किशनगंज, ओएसडी विनिता को अरवल, ओएसडी मुकेश रंजन को अररिया, ओएसडी सुषमा को पश्चिमी चंपारण एवं ओएसडी श्रीमती आरूप को पटना के लिए तैनात किया गया है।

इसी तरह प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सहरसा, उप निदेशक उर्मिला कुमारी को वैशाली, संघमित्रा वर्मा को लखीसराय, गायत्री शाही को कटिहार, संविदा पर नियुक्त शिवनाथ प्रसाद को समस्तीपुर, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी को मधेपुरा, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अमर भूषण को रोहतास, उप निदेशक नरेंद्र कुमार को शिवहर, आशुतोष को खगड़िया, विमल ठाकुर को बक्सर, उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद को मुंगेर, उच्च शिक्षा के उप निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह को कैमूर उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को दरभंगा, शंकर कुमार को पूर्णिया, जन शिक्षा की सहायक निदेशक सीमा रानी को जमुई, शोध प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चन्द्र को सीतामढ़ी, आभा रानी को भोजपुर, के. के. त्रिपाठी को बेगूसराय, शोध-प्रशिक्षण उप निदेशक सत्येंद्र नारायण सिन्हा कोमुजफ्फरपुर, मध्याह्न भोजन के रूपेंद्र कुमार सिंह को शेखपुरा एवं बालेश्वर प्रसाद यादव को नालन्दा में तैनात किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]