Bihar Express Desk (21 दिसंबर) : साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2023 की घोषणा बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कर दी गयी जिसमें हिंदी के लिए संजीव, अंग्रेजी के लिए नीलम शरण गौर और उर्दू के लिए सादिका नवाब सहर को पुरस्कृत करने की बात कही गयी।
साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी 24 भारतीय भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2023 घोषित किए गए हैं, जिनमें नौ कविता-संग्रह, छह उपन्यास, पांच कहानी-संग्रह, तीन निबंध, तथा एक आलोचना की पुस्तक शामिल हैं।
पुरस्कारों की अनुशंसा 24 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समिति ने की है तथा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की बैठक में इन्हें अनुमोदित किया गया है।