बिहार के चिन्हित 20 सेकेंडरी+2 स्कूलों में खुलेंगे आईसीटी लैब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (Bihar Express News) : बिहार के 20 चिन्हित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना होगी। इसके लिए चार करोड़ की राशि जारी हुई है। है। इस राशि से 20 माध्यमिक स्कूलों में आईसीटी लैब की स्थापना होगी। जारी की गयी राशि को लेकर शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय प्रबंधन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। बताया गया है कि प्रथम चरण में पटना के चार माध्यमिक स्कूल, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गया, पूर्णिया, छपरा और सहरसा के दो-दो माध्यमिक स्कूल में आईसीटी लैब स्थापित होगी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना, बांकीपुर बालिका माध्यमिक स्कूल पटना, शहीद राजेंद्र सिंह बॉयज हाईस्कूल गर्दनीबाग पटना, राजकीय बालिका हाईस्कूल गर्दनी बाग पटना, जिला स्कूल मुजफ्फरपुर, राजकीय हाईस्कूल तुर्की मुजफ्फपुर, लोकनाथ हाईस्कूल जगदीशपुर भागलपुर, इंटर लेवल राजकीय बालिका हाईस्कूल, भागलपुर, आदर्श हाईस्कूल तारापुर मुंगेर, राम लखन सिह यादव हाईस्कूल मुंगेर, प्लस टू जिला स्कूल सेकेंडरी स्कूल गया, रंगलाल प्लस टू हाईस्कूल शेरघाटी गया, राजकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पूर्णिया, अंचित साह हायर सेकेंडरी बेलोरी पूर्णिया, राजकीय बॉयज हाइस्कूल छपरा, राजकीय बालिका हाइस्कूल छपरा, प्लस टू बीकेडी हाईस्कूल हाइस्कूल दरभंगा, जनता हाइस्कूल जीवछ घाट, दरभंगा सदर, प्रियव्रत हाइस्कूल पंचगछिया सत्तर कटैयाा सरहसा, और प्लस टू हाईस्कूल अमरपुर कहरा, सहरसा शामिल हैं।


Leave a Comment

[democracy id="1"]