बिहार का एक और तेज गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा बना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (Bihar Express News) : भारतीय क्रिकेट टीम में बिहार के एक और तेज गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा की बदौलत जगह बना ली। वर्तमान दौरे पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी भारत की वनडे टीम में सासाराम के सुदूर गांव के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले 27 वर्षीय आकाश दीप की किस्मत तब खुली जब टीम के एक अन्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर निजी कारणों से दौरे से हट गये। आकाश के चयन पर उनके कोच बंगाल के पूर्व गेंदबाज सौराशीष लाहिड़ी उस वक्त अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

बंगाल की ओर से खेलने वाले आकाश से पहले राज्य की रणजी टीम के उनके नयी गेंद के साथी मुकेश कुमार पहले से ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा है। अब आकाश को अपनी क्षमता साबित करने के लिए एक या दो मौके मिलने की उम्मीद होगी जैसे वह पिछले चार वर्षों से बंगाल के लिए कर रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भी संघर्षों का सामना करना पड़ा। कम समय के अंतराल में उनके पिता और बड़े भाई का निधन हो गया और परिवार का दूर-दूर तक खेलों को कोई नाता नहीं था।

गोपालगंज के मुकेश की तरह ही आकाश ने भी बंगाल में टेनिस बॉल क्रिकेट से पहचान बनायी और फिर राज्य की ‘विजन 2020’ का हिस्सा बने। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आकाश आसनसोल के ‘खेप क्रिकेट’ (बंगाल में टेनिस बॉल टूर्नामेंट) में कम समय में ही ‘बड़ा नाम’ बन गये थे। उन्हें इस दौरान दुबई में भी एक गैर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। प्रथम श्रेणी में 25 मैचों में 90 विकेट लेने वाले आकाश दीप की सबसे बड़ी ताकत उसकी गति और इनस्विंग गेंद करने की है। वह लगातार आठ-10 ओवर तक तेज गति से गेंदबाजी कर सकता है।

******

Leave a Comment

[democracy id="1"]