Bihar Express Desk (20 December) : पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में बेटिकट यात्रियों के खिलाफ चलाए गए विशेष जांच अभियान पखवाड़ा के तहत करीब 52 हजार 568 लोगों को पकड़ा गया, जो एक रिकॉर्ड है। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से जुर्माना एवं किराये के रुप में करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपये वसूल किये गए है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल, रेल पुलिस एवं वाणिज्य विभाग की अलग-अलग दो सौ से अधिक विशेष जांच टीम बनाई गई थी।