दरभंगा में भीख मांगने पर सूरदास के पुत्र के उपर दुकानदार के पुत्र ने फेंका एसिड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Online Desk (Bihar Express News) : दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित गुदरी बाजार में एक दुकानदार ने भिक्षाटन कर रहे सूरदास के पुत्र पर एसिड फेंककर अमानवीय हरकत की है। इस संबंध में बताया गया है कि सूरदास अपने पुत्र के साथ भिक्षाटन कर रहा था। जनरल स्टोर कॉस्मेटिक दुकान पर भिक्षाटन के लिए गया, तो दुकानदार के पुत्र ने भिक्षा देने से मना किया तो सूरदास के द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर गुस्साए दुकानदार के पुत्र सौरभ कुमार ने दुकान में रखे एसिड युक्त पदार्थ सूरदास के पुत्र के चेहरा पर फेंक दिया। हलांकि आरोपी ने इसे बेबुनियाद बताया है लेकिन मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है।

समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर बांध के रहने वाले सूरदास रंजीत राय के पुत्र राजकुमार ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि पिता-पुत्र भिक्षाटन कर रहे थे। इस दरम्यान गुदरी बाजार च्वाइस गिफ्ट सेंटर कॉस्मेटिक दुकानदार जयराम पूर्वे के पुत्र सौरभ कुमार उनके पुत्र के ऊपर एसिड फेंक दिए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बच्चे को ईलाज के लिए डीएमसीएच ले गई है। इधर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि बच्चे को ईलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। डॉक्टर के रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आरोपी सौरभ कुमार को हिरासत में लिया गया है। सौरभ का कहना है कि टाइल्स साफ करने के लिए एसिड रखा हुआ था जिस घर लेकर जाना था।

*********

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]